मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर इंडस पब्लिक स्कूल में वर्कशॉप आयोजित

06:18 AM Dec 24, 2024 IST
कैथल के इंडस पब्लिक स्कूल में आयोजित वर्कशॉप में मौजूद छात्र एवं स्टाफ के सदस्य। -हप्र

कैथल, 23 दिसंबर (हप्र)
न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर इंडस पब्लिक स्कूल में विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का संचालन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़ी पूजा बत्रा तथा बिबनदीप कौर ने किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या तनु पूनिया ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। वर्कशॉप में नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं, उनके क्रियान्वयन और विद्यालयों में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों के समग्र विकास, कौशल-आधारित शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। वर्कशॉप में शिक्षकों ने विभिन्न व्यावहारिक गतिविधियों के साथ-साथ नई पद्धतियों को अपनाने और छात्रों के लिए एक बेहतर शिक्षण वातावरण तैयार करने पर गहन चर्चा की। प्रधानाचार्या ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ऐसी कार्यशालाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। ये न केवल शिक्षकों को नई दिशा प्रदान करती हैं बल्कि छात्रों के लिए भी बेहतर भविष्य का निर्माण करती हैं। विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक सहारण ने बताया कि इस कार्यक्रम से शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के पहलुओं को समझने का मौका मिला।

Advertisement

Advertisement