मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में ‘सिख विरासत’ पर वर्कशॉप

07:10 AM Jan 10, 2025 IST
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अमरदीप सिंह का स्वागत करते कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव मनोरंजन सिंह साहनी। -हप्र

यमुनानगर, 9 जनवरी (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में आज ‘सिख विरास’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित हुई। कार्यक्रम के आरंभ में कॉलेज के महासचिव मनोरंजन सिंह साहनी तथा डायरेक्टर डॉ. वरिन्दर गांधी ने मुख्य अतिथि सरदार अमरदीप सिंह, फिल्म मेकर, लेखन और का स्वागत किया।
कार्यकारी प्राचार्य प्रो. नरिंदर पाल कौर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी धार्मिक विरासत को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। मुख्य अतिथि ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के अनुभव साझा किए और कार्यक्रम के पहले सेशन में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की अन्तर्दृष्टि पर 24 एपिसोड्स में तैयार डाक्यूमेंट्री दिखायी। दूसरे सेशन में सरदार अमरदीप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘लॉस्ट हेरिटेज-द सिख लेगेसी इन पाकिस्तान’ जो सांप्रदायिक सद्भावना का दस्तावेज़ है, पर चर्चा की। उन्होंने पाकिस्तान में लुप्त होती सिख विरासत पर चिंता भी ज़ाहिर की और समाज कल्याण के लिए नयी पीढ़ी को इस विरासत से जुड़ने और इसे सम्भाल कर आगे बढ़ाने का संदेश दिया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. दिलशाद कौर ने किया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में प्रो. तरनदीप कौर तथा डॉ. सुखविन्दर कौर की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य तथा छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement