For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हकेंवि महेंद्रगढ़ में आरटीआई पर कार्यशाला का आयोजन

10:05 AM May 07, 2025 IST
हकेंवि महेंद्रगढ़ में आरटीआई पर कार्यशाला का आयोजन
Advertisement

नारनौल, 6 मई (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ में सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आरटीआई अधिनियम प्रभावी क्रियान्वयन पर केंद्रित इस कार्यशाला में दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में सहआचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा किया गया। कुलपति ने इस आयोजन को पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से विवि के सहभागी लाभांवित होंगे।
इस अवसर पर विवि के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आयोजकों की सराहना की और विशेषज्ञ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सूचना का अधिकार अधिनियम के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
कुलपति ने इस मौके पर प्रतिभागियों को कहा कि यदि कार्यव्यवस्था में पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाता है तो इससे सफलतम क्रियान्वयन सहज होगा। कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को आरटीआई से घबराने की बजाय नियमानुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में विवि के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि इस व्यवस्था के अंतर्गत सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहती है। ऐसे में सभी सहभागी सहयोगपूर्ण रवैया अपनाएं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement