For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हकेंवि में आकाश गंगाओं पर कार्यशाला

10:13 AM Mar 19, 2024 IST
हकेंवि में आकाश गंगाओं पर कार्यशाला
महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रो. टी.आर शेषाद्रि का स्वागत करते कुलपति टंकेश्वर कुमार।  -हप्र
Advertisement

महेंद्रगढ़ (हप्र) : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार को ‘आकाश गंगाओं के गठन और विकास’ विषय पर केंद्रित तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हो गई। आईयूका, पुणे द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संबोधित किया और कहा कि विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए उपयोगी साबित होगी। विशेषज्ञ दिल्ली विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग के प्रो. टी.आर शेषाद्रि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यशाला की चेयरपर्सन व विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव मौजूद रहीं। कुलपति ने आकाश गंगाओं और उनके रहस्यों का उल्लेख करते हुए करते हुए कहा कि अध्ययन व शोध का यह क्षेत्र हर किसी के लिए जिज्ञासा का केंद्र बना रहता है। साइंटिफिक एविडेंस ऑफ रामायण नामक कोर्स का उल्लेख करते हुए प्रो. टंकेश्वर कुमार ने नक्षत्रों और उनके माध्यम से काल गणना की तकनीक का उल्लेख किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×