मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यशाला

08:39 AM Oct 24, 2024 IST
जगाधरी के अग्रसेन काॅलेज में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला में मौजूद अधिकारी। -हप्र

जगाधरी, 23 अक्तूबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी के विद्यार्थियों के लिये नेहरू युवा केन्द्र एवं एक सोच-नई सोच संस्थाअ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं शिक्षण विषय पर किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट पीयुष गोयल तथा विशेष अतिथि के रूप में उप सिविल सर्जन डा. दिव्या मंगला सहित एसएचओ नरेन्द्र राणा, अतुल कुमार आर्य, नारकोटिक्स प्रभारी जसविन्द्र, महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका डाॅ. करूणा व सिविल अस्पताल यमुनानगर से डाॅ. गीता बैनिवाल उपस्थित रही। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट पीयुष गोयल ने बताया कि नशे का सेवन युवा वर्ग के लिये किसी अभिशाप से कम नहीं है।
नशे की आदत विद्यार्थियों के भविष्य को खत्म कर देती है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा नशे की रोकथाम के लिये कड़े कदम उठाये जाते हैं। इस अवसर पर डाॅ. दिव्या मंगला ने भी विस्तार से विचार व्यक्त किए।

Advertisement

Advertisement