मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झाड़ साहिब कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग पर कार्यशाला

08:05 AM Apr 26, 2025 IST
समराला में शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फाॅर विमन झाड़ साहिब में आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को मशीन की तकनीक समझाते निटिंग विशेषज्ञ। -निस

समराला, 25 अप्रैल (निसं)
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वीमेन, झाड़ साहिब में प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर के निर्देशों के अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्रोफेसर हरप्रीत कौर और सुखनप्रीत कौर के नेतृत्व में मशीन निटिंग पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशॉप में ऋषि बग्गा (सीईओ, वाइट टाइगर निट) और तरसेम लाल को विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने निटिंग मशीन की अटैचमेंट्स की जानकारी दी और निटिंग की विभिन्न तकनीकों जैसे रिब, जर्सी, केबल, लेस आदि डिज़ाइनों के बारे में बताया और मशीन पर काम करके भी दिखाया।
इस मौके पर छात्राओं ने भी मशीन का इस्तेमाल करके विभिन्न डिज़ाइनों को बनाने की कोशिश की। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं के लिए यह वर्कशॉप बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। ऐसे कोर्सों के माध्यम से छात्राएं आत्मनिर्भर बनकर छोटे उद्योग भी शुरू कर सकती हैं।
इस वर्कशॉप के लिए कॉलेज की लोकल मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा भी प्रशंसा की गई। उल्लेखनीय है कि बीएससी फैशन डिजाइनिंग की छात्रा राज़दीप कौर ने लगातार तीसरी बार पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Advertisement

Advertisement