मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला

08:23 AM Dec 05, 2024 IST
फरीदाबाद में बुधवार को स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग महाविद्यालय में छात्रों को जानकारी देते मास्टर ट्रेनर प्रो एमपी सिंह। -हप्र

फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हप्र)
सूरजकुण्ड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम में संचालित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में आज आपदा नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर प्रो. एमपी सिंह ने महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को आपदा के समय बचाव के उपाय बताए। वहीं महाविद्यालय के चेयरमैन जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने प्रशिक्षक, छात्रों एवं शिक्षकों को आशीर्वाद देकर बचाव में ही सुरक्षा का मंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के समय हमारे द्वारा किए जाने वाले प्राथमिक उपायों की भूमिका सर्वोपरि होती है। उस समय हमें हमारे दिमाग को शांत कर सही दिशा में ऊर्जा को लगाना चाहिए। मास्टर ट्रेनर प्रो. एमपी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Advertisement

Advertisement