मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रिब्यून स्कूल में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला

08:00 AM Oct 17, 2024 IST

चंडीगढ़ , 16 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
ट्रिब्यून स्कूल ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक सूचनात्मक साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया। इस सत्र का नेतृत्व स्टेलर डेटा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक-निदेशक और इस क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ राजेश राणा ने किया। कार्यशाला में डिजिटल दुनिया में नेविगेट करना, किशोरों के लिए अवसर, चुनौतियां और ज़िम्मेदारियां, छात्रों के लिए ज़िम्मेदार डिजिटल उपयोग, अत्यधिक सोशल मीडिया की चुनौतियों और ऑनलाइन दुनिया को सुरक्षित तरीके से नेविगेट करने के तरीके के बारे में शिक्षित किया गया। राजेश राणा ने व्यक्तिगत अंतर्दृष्टि और कई वास्तविक दुनिया के केस स्टडीज़ साझा किए, जिसने सत्र को आकर्षक और इंटरेक्टिव बना दिया। कार्यशाला का समापन एक इंटरेक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जहां छात्रों ने अपनी चिंताएं व्यक्त कीं और डिजिटल युग में बड़े होने की चुनौतियों के बारे में प्रश्न पूछे।

Advertisement

Advertisement