For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘आकलन और मूल्यांकन प्रथाओं’ पर कार्यशाला का आयोजन

07:53 AM Jul 08, 2024 IST
‘आकलन और मूल्यांकन प्रथाओं’ पर कार्यशाला का आयोजन
Advertisement

सोलन, 7 जुलाई (निस)
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सीबीएसई के रिसोर्सपर्सन रवि शर्मा और मास्टर ट्रेनर रंजना भारद्वाज ने संचालित किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ‘आकलन और मूल्यांकन’ प्रथाओं को मजबूत करना था। विशेष रूप से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रश्न पत्रों को तैयार करने की प्रभावी तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने छात्रों के लिए उपलब्ध आदर्श प्रश्न पत्र बनाने तथा शिक्षा को सरल बनाने में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को साझा किया।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल के शिक्षकों तथा अन्य विद्यालयों से लगभग 50 शिक्षकों ने दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने रवि शर्मा और रंजना भारद्वाज को कार्यशाला के लिए आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement