For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हकेंवि में सामाजिक विज्ञान पर केंद्रित कार्यशाला शुरु

09:01 AM Mar 19, 2024 IST
हकेंवि में सामाजिक विज्ञान पर केंद्रित कार्यशाला शुरु
Advertisement

महेंद्रगढ़ ,18 मार्च (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार से सामाजिक विज्ञान में गुणात्मक एवं मात्रात्मक शोध पर केंद्रित दस दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। विश्वविद्यालय के वाणिज्य, प्रबंधन अध्ययन व अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी के पूर्व कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल तथा मुख्य संरक्षक के रूप में हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार उपस्थित रहे। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद्, नयी दिल्ली द्वारा ¬प्रायोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि किसी भी शोध में प्रयुक्त आंकड़ों की प्रासंगिकता तभी उपयोगी होती है जब आंकड़े गुणवत्तापूर्ण हों। इससे पूर्व में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रो. राजकुमार मित्तल व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला निदेशक व स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रो. रंजन अनेजा ने स्वागत भाषण दिया। कोर्स की निदेशक प्रो. सुशीला कुमारी सोरिया ने भी अपने विचार रखे। आयोजन में प्रोग्राम सहनिदेशक डॉ. सुमन व प्रोग्राम सचिव डॉ. भूषण सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमन वर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. रविंद्र कौर, डॉ. रश्मि तंवर, डॉ. रेनु, व डॉ. खेराज सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×