मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टांडा मेडिकल कालेज में 8 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वूमेन हाॅस्टल : बाली

09:24 AM May 18, 2025 IST

नगरोटा, 17 मई (निस)
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में आठ करोड़ की लागत से वर्किंग वूमेन हाॅस्टल का निर्मित किया जाएगा इसके साथ ही नर्सिंग स्कूल को स्तरोन्नत कर नर्सिंग कालेज निर्मित किया जाएगा इस पर 2 करोड़ सात लाख की राशि व्यय की जाएगी जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 2 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य के लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए गए हैं। इन स्वास्थ्य संस्थानों में छह-छह विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शनिवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में नर्सिज वीक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ किसी भी स्वास्थ्य संस्थान की रीढ़ होती हैं तथा नर्सिज ही रोगियों और चिकित्सकों के बीच की अहम कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ को हरसंभव सुविधा मुहैया करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंनेक हा कि प्रदेश भर में सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने के लिए आवश्यक नर्सिंग स्टाफ तथा अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर मिलाप,अतिरिक्त निदेशक डॉ मेजर अवनिंद्र कुमार, एसडीएम मुनीष शर्मा, स्टेट प्रेसिडेंट नर्सिस भावना ठाकुर, नर्सिंग प्रेसिडेंट मोनिका राणा, नोडल ऑफिसर निर्मल, मीरा भाटिया, पवना,नर्सिज और प्रशिक्षु नर्सिस मौजूद रहीं।

Advertisement

बस को दिखाई हरी झंडी
बाली ने कलेड़ में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि इस बस के चलने से विभिन्न पंचायत के लगभग 12 गांवों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया रवीन्द्र चौधरी द्वारा हाल ही में एक 18 सीटर बस का परमिट प्राप्त किया गया है। बस टंग से रमेड़, पौड़ खोली होते हुए 53 मील तक जाएगी।

राजियाना में नए ट्यूबल की दी सौगात
आरएस बाली ने राजियाना में गांव वासियों के साथ मिलकर नवनिर्मित ट्यूबल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा गांव को नया ट्यूबल मिल जाने से इसका लाभ गांव के चार गांवों के सैकड़ों लोगों को होगा और उन्हें पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया इस कार्य पर 13 लाख 50 हजार रुपए की राशि खर्च करके इस कार्य को पूरा किया गया।

Advertisement

Advertisement