मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Working Hours : सप्ताह में काम करने को लेकर आकाश अंबानी ने कही अलग बात, बोले - 'ज्यादा घंटे नहीं, वर्क क्वालिटी चाहिए'

12:13 PM Mar 01, 2025 IST

मुंबई, 1 मार्च (भाषा)

Advertisement

Working Hours : रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए किसी दफ्तर में बिताए गए कामकाजी घंटों से ज्यादा काम की गुणवत्ता मायने रखती है।

अंबानी की यह टिप्पणी प्रति सप्ताह कार्यस्थल पर बिताए जाने वाले घंटों की संख्या को लेकर जारी बहस के बीच आई है। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे ने कहा कि काम और परिवार दोनों ही उनके जीवन की सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं और किसी व्यक्ति के लिए जीवन में अपनी प्राथमिकताओं को जानना बहुत महत्वपूर्ण है।

Advertisement

आकाश अंबानी ने यहां 'मुंबई टेक वीक' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "मैं इसके बारे में (काम पर बिताए जाने वाले समय के बारे में) समय और घंटों की मात्रा के लिहाज से नहीं सोचता। यह आपके हर दिन किए जाने वाले काम की गुणवत्ता के बारे में है।"

भारतीय कंपनी जगत के अधिकारियों ने हाल के दिनों में कामकाजी घंटों को लेकर अलग-अलग राय जताई है। किसी ने हफ्ते में 90 घंटे तक काम करने और परिवार की जगह काम को प्राथमिकता देने की वकालत की तो किसी ने उन घंटों से मिलने वाले परिणामों के पक्ष में बात की है। वहीं एक तबका प्रति सप्ताह 50 घंटे से कम काम करने के पक्ष में है।

अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी ने कृत्रिम मेधा (एआई) के मोर्चे पर मार्गदर्शन के लिए 1,000 से अधिक डेटा वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और इंजीनियरों की एक टीम बनाई है। उन्होंने कहा कि कंपनी जामनगर में एक गीगावाट क्षमता का डेटा सेंटर भी बना रही है, जो देश की एआई यात्रा में मदद करेगा। इसके अलावा कंपनी व्यापक परिवेश के लाभ के लिए ग्राफिक प्रसंस्करण इकाई (जीपीयू) की पेशकश पर भी विचार कर रही है।

Advertisement
Tags :
Akash AmbaniDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMukesh AmbaniReliance JioReliance Jio Infocomm ChairmanWorking Hoursदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार