हर गांव तक केजरीवाल की गारंटी पहुंचाएंगे वर्कर
करनाल, 21 जुलाई (हप्र)
आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव गगसीना में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ रतन सिंह संधू, जसमेर सिंह संधू, विकास संधू, बलबीर, धर्मपाल, विजयपाल, प्रदीप और राहुल मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के गांव-गांव में लोग अरविंद केजरीवाल के विचारों को अपना रहे हैं। लोगों को यकीन है कि केजरीवाल ही हरियाणा में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया। पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आप अगले 15 दिन में पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी। रैलियों की शुरुआत 24 जुलाई से होगी। पूरे प्रदेश में 45 रैलियां करके आम आदमी पार्टी चुनावी शुरूआत करेंगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी के बारे में कहा कि मुफ्त और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा। दूसरी गारंटी में सबको अच्छा और फ्री इलाज दिया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे।
नि:शुल्क इलाज की होगी व्यवस्था
अनुराग ढांडा ने कहा कि हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी।