श्रमिकों को टीबी से बचाव के लिए किया जागरूक
कुरुक्षेत्र (हप्र)
नववर्ष की शुरुआत पर जिला रेडक्रास सोसायटी ने टीबी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जिला टीबी को-आर्डिनेटर अंजलि की अगुवाई सन्निहित सरोवर स्थित लेबर चौक पर श्रमिकों को टीबी से बचाव की जानकारी दी गई। ब्रह्मसरोवर पर आए पर्यटकों, साधुओं और आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में भी टीबी बचाव के प्रति जागरूक अभियान चलाया गया। जिला रेडक्रास सोयायटी सचिव डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्लम बस्तियों, गांवों और श्रमिकों को बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन अभियान के तहत रेडक्रास द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी समाप्त करने के लक्ष्य के तहत रोडमैप तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। टीबी को हराने के लिए सभी के साझे प्रयास जरूरी हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी मरीजों तक दवाइयां मुफ्त पहुंचाई जा रही हैं। इस अवसर पर वालंटियर जोगेंद्र, राहुल, रानी व आरती प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।