मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार्यकर्ता घर-घर जाकर बतायें भाजपा की कमियां

08:41 AM Aug 24, 2024 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते जिला प्रभारी जगदीश सैनी। -हप्र

गुरुग्राम, 23 अगस्त (हप्र)
कमान सराय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को गुड़गांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले भावी उम्मीदवार, पार्टी के पीएससी डेलीगेट, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, जिला पार्षद व सहयोगी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी तथा सम्मानित कार्यकर्ताओं की मीटिंग एआईसीसी से आए गुड़गांव जिला प्रभारी जगदीश सैनी ने ली।
इस मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों से चुनावी रणनीति वह संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित कांग्रेस नेताओं से चुनाव घोषणा पत्र के संबंध में भी सुझाव मांगे। जिला प्रभारी सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता अति विश्वास में ना रहें। वे घर-घर जाकर भाजपा सरकार की कमियां बताएं। इस मीटिंग में कांग्रेसी नेता संतोख सिंह, प्रोफेसर सुभाष सपड़ा, निशित कटारिया, गजेंद्र चौहान, सिद्धार्थ पुरुषोत्तम, धर्मेंद्र चौहान, समीम खान, सतपाल चोपड़ा, सुनीता तोमर, कृष्ण वाल्मीकि, पुरुषोत्तम पाराशर उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement