लोकसभा चुनाव को तैयार रहें कार्यकर्ता : टंडन
बीबीएन, 16 जून (निस)
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के सहप्रभारी संजय टंडन ने शुक्रवार को दून भाजपा मंडल द्वारा आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन किया। टंडन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद हर गांव व गली नहीं बल्कि हर घर तक पहुंचना है और लोगों से सीधा संपर्क करना है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार सुशासन और गरीब कल्याण हेतू प्रतिबद्व है और इसी को नारा व आधार बनाया गया है। इसमें हर प्रमुख कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वो घर घर जाकर संबधित परिवार का पंजीकरण मिस्ड काल करके करवाए और उसके बाद उसको सरल एप से जोड़े। इसके बाद टंडन ने बद्दी निवासी शिव कुमार कौशल व कमल वेद भारद्वाज के यहां चाय पर चर्चा की। भाजपा ने टिफिन पर चर्चा के बाद चाय पर चर्चा के लिए हर प्रमुख नए घर से सपंर्क साधने की नीति बनाई है जिसमें कोई बडा कार्यकर्ता जाएगा। इस अवसर पर दून के पूर्व विधायक पमरजीत सिंह पम्मी, मंडलाध्यक्ष बलबीर ठाकुर, श्रीकांत, रमेश ठाकुर ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद चंदेल, गौ देव आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठाकुर ,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्रीकांत,जमुना ठाकुर,जस्सी चौधरी, मान सिंह मेहता, हरी चंद चौधरी, नेकराम सहगल, अंजु भंडारी, मनीष भड़ाना, मानसिंह, रोशनलाल वशिष्ठ, गुरमेल चौधरी, सत्या पांडेय, कृष्ण कौशल, अमर चंद संधू, कश्मीरीलाल धीमान, खेमचंद ठाकुर,संजीव गिरी, प्रिंस मेहता, सतनाम कुंडलस, नरेंद्र चौधरी, सुखदेव, हेतराम, हरजिंदर चौधरी, रोहित, राज संधू,जसपाल, नरेंद्र, बचीतर, दीपक, रीना, सीता, संजय राय,मदन लाल, संदीप, जसबीर कौर, रानी चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, निर्मल, सुरिंदर,चनन राम, मोहन लाल गोयल, प्रेम चंद शर्मा, गुलाब सिंह, सन्त राम गोयल, मेहर चंद, गुरमीत, किशोरी लाल, हेम राज, गुरदेव सिंह,राधे श्याम, बलविंद्र, नीतीश, सुदर्शन, योगेश मंजीत, चिंतन, राज कुमार संडोली, राम सिंह, पाल सिंह, राजीव, शिव, हेम राज, धर्मपाल, राजिंद्र, नरेंद्र चंदेल, विशाल, लोकेश, सुरिंदर, देवराज,हेमराज मौजूद रहे।