पंजीकरण रद्द करने का विरोध, मजदूरों ने की नारेबाजी
जींद (जुलाना), 4 फरवरी (हप्र)
इंटक से संबद्ध भवन निर्माण मजदूर संघ ने मजदूरों की मांगों को लेकर मंगलवार को जींद में विरोध प्रदर्शन कर डीसी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। भवन निर्माण मजदूर संघ के कार्यकर्ता मंगलवार सुबह जींद के डीआरडीए परिसर के पार्क में जमा हुए। यहां से यह लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय परिसर पहुंचे। डीसी कार्यालय के बाहर इन लोगों ने काफी देर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मजदूरों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए इंटक के पदाधिकारियों धर्मवीर सिंह, सरोज, सतीश कुमार, कश्मीरी आदि ने कहा कि हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। उनकी दिक्कतों का समाधान नहीं हो रहा। हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड ने संगठित निर्माण श्रमिकों के जींद में 32000 पंजीकरण श्रम विभाग ने ब्लॉक कर दिए हैं। इससे इन मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन के बाद डीसी मोहम्मद इमरान रजा को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
जींद से ‘हप्र’ के अनुसार : प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा निर्माण मजदूरों के रद्द किए पंजीकरण से गुस्साए मजदूरों ने मंगलवार को जलालपुर कलां गांव में सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर निर्माण मजदूरों को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेता राजेश कुमार व बारूराम ने बताया कि श्रम कल्याण बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार की गाज निर्माण मजदूरों पर पड़ी है। मजदूरों ने पुतला दहन करके सरकार से मांग की है कि सभी निर्माण मजदूरों का पंजीकरण अनब्लॉक किया जाए और उनकी बकाया सुविधा राशि जारी की जाए।