मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंडस्ट्रियल एरिया 21 व 26 के मजदूरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

06:46 AM Apr 02, 2025 IST

भिवानी, 1 अप्रैल (हप्र)
इंडस्ट्रियल एरिया धागा प्लांट 21 व 26 के मजदूरों ने मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें एक सप्ताह के अंदर नहीं मानी गई तो लघुसचिवालय के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे।
इस मौके पर मजदूरों के प्राधन श्यामा ने कहा कि प्लांट के ठेकेदार व मालिकों द्वारा शोषण किया जा रह है। मजदूरों से 12-12 घंटे काम लिया जा रहा है। उनका पीएफ, ईएसआई और न्यूतम वेतन भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायत अनुसार उन्हें 8 घंटे का काम दिया जाए, 1 घंटे का लंच तथा न्यूनतम वेतन और मैडिकल सुविधा भी दी जाए तथा मजदूरों का सरकारी अवकाश किया जाए। इस प्रकार की उनकी मांगे हैं, जिनको लेकर उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन पत्र सौंपा। उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्दी उनकी मांगे मान ली जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे लघु सचिवालय के समक्ष भूख हड़ताल कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Advertisement

Advertisement