मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंडर ग्राउंड केबल डाल रहे मजदूर मिट्टी में दबे, पुलिस और फायरब्रिगेड ने बचाये

08:05 AM Jul 28, 2023 IST
गुरुग्राम के निकटवर्ती सोहना नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार देर रात अंडर ग्राउंड तार डालने के दौरान मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकालता बचाव दल। -विवेक बंसल

गुरुग्राम, 27 जुलाई (हप्र)
बीती देर रात को सोहना नगर परिषद क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबल डाल रहे 2 मजदूर उस समय दब गये जब उनके ऊपर मिट्टी का तोदा गिर गया। आसपास के लोगों, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की मदद से उन्हें समय पर बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 गांव जकोपुर में देर रात एयरटेल कंपनी अंडर ग्राउंड केबल डालने का काम कर रही थी। काफी मजदूर सड़क के साथ-साथ खुदाई कर रहे थे। रोशनी जलाकर यह कार्य हो रहा था। अचानक जब दो मजदूर जमीन के नीचे गड्ढे में खुदाई करने के बाद केबल खींचने का काम कर रहे थे तो ऊपर से मिट्टी का तोदा गिरा और वह उसमें दब गये। आसपास के मजदूरों ने शोर मचाया। पीड़ित मजदूरों की किस्मत अच्छी थी कि पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंच गयी। तेजी से किये बचाव कार्य से उन मजदूरों को जल्दी ही बाहर निकाल लिया गया। बचाव कार्य में पूरे 3 घंटे लगे।

Advertisement

Advertisement