धान की शैलरों में सीधी खरीद को लेकर मजदूरों ने जताया रोष
कालांवाली,।7 अक्तूबर (निस)
हर साल की तरह इस बार भी धान सीजन शुरू होते ही कालांवाली में धान खरीद में गड़बड़ी का खेल शुरू हो गया है। उपमंडल खरीद एजेंसियों व मार्केट कमेटी अधिकारियों की मिलीभगत से आढ़तियों व शैलरों द्वारा सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। मंडी में शैलरों द्वारा सीधे धान की खरीद की जा रही है। मंडी में किसानों का धान कम शैलर संचालकों का धान ज्यादा दिखाई दे रहा है। बैगों में भी बिना साफ-सफाई के कूड़ा-कर्कट वाला धान भरा जा रहा है। किसानों से भी नमी के नाम पर प्रति क्विंटल 2 किलोग्राम से 12 किलोग्राम तक काट काटी जा रही है। इस लूट पर न उपमंडल व जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही सरकार कोई ध्यान दे रही है। इसके चलते सोमवार को मजदूर यूनियन के सैकड़ों मजदूरों ने काम बंद करके अनाज मंडी में शैड के नीचे धरना लगाकर अपना रोष व्यक्त किया और धान सीजन में सीधी खरीद बंद करके मजदूरों को काम दिलाने की मांग की है। कई घंटे बाद भी धरनास्थल पर किसी अधिकारी के द्वारा आकर मजदूरों की बात न सुनने पर मजदूरों ने अनाज मंडी के चारों गेट बंद करके अपना रोष प्रदर्शन किया।