मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजदूरों को नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन

08:11 AM Jul 16, 2025 IST
रामपुर बुशहर नगर परिषद कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन रामपुर बुशहर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए।

रामपुर बुशहर,15 जुलाई (हप्र)
नगर परिषद रामपुर बुशहर ठेका मजदूर यूनियन सम्बंधित सीटू ने आज नगर परिषद में कार्य कर रहे मजदूरों को कानून के अनुसार जून माह का वेतन न मिलने, श्रम कानून को लागू न करने, मजदूरों को सेफ्टी न देने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, मिलाप नेगी, देविंदर, ललिता, मंजू ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा कि रामपुर नगर परिषद के प्रबंधन व ठेकेदार व श्रम विभाग की मिलीभगत से नगरपरिषद के अंदर कूड़ा व सफाई का काम कर रहे मजदूरों के ऊपर कोई भी श्रम कानून लागू नहीं किए जा रहे हैं। इसी कारण जून माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। जबकि कानून के अनुसार 7 तारीख से पहले वेतन देना पड़ता है । यदि ठेकेदार द्वारा 7 तारीख से पहले वेतन नहीं देता तो नगर परिषद प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह कांट्रेक्ट लेबर के तहत मजदूरों को वेतन मुहैया करवाये। पर नगर परिषद प्रबंधन यह जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। रामपुर बुशहर नगर परिषद में काम कर रहे ठेका मजदूरों पर किसी भी श्रम कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है और न ही मजदूरों की सेफ्टी का कोई ख्याल रखा जा रहा है।
यूनियन ने कहा कि यदि मजदूर को समय पर वेतन नहीं दिया गया तो यूनियन आंदोलन को तेज करेगी और कूड़े उठाने का काम भी बंद किया जाएगा। इस प्रदर्शन में देवेंद्र, मोती राम, अनूप, नीलम, मनिता, तारामणि, रजनी, मंजीत, किरण, सुशीला, सोमारी, सोनी, फूलवती, सीता, उस्तानी, रजनी, बीरमानिय, सोनिया, चिंता ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement