For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मजदूरों ने जिप सीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

01:36 PM Jun 23, 2023 IST
मजदूरों ने जिप सीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Advertisement

जींद, 22 जून (हप्र)

Advertisement

मनरेगा में हुई कथिली धांधली को लेकर मनरेगा मजदूरों ने बृहस्पतिवार को मनरेगा श्रमिक यूनियन (सीटू) के बैनर से सीईओ जिला परिषद जींद के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसमें जुलाना ब्लॉक के गांव देवरड़, खरैटी गांव के मनरेगा मजदूरों ने भाग लिया। देवरड़ गांव के मजदूरों ने बताया कि उन्होंने 11 दिन काम किया, इसके बदले में सिर्फ सवा तीन दिन की मजदूरी मिली। इसका तब पता चला जब मजदूरों के पैसे खाते में आए। इसकी शिकायत जब संबंधित मनरेगा अधिकारी एबीपीओ जुलाना को की तो उन्होंने बताया कि काम ही इतना किया है। इसके बाद भी उन्होंने इसकी कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। कॉमरेड रमेश चन्द्र, सीटू के जिला सचिव कपूर सिंह, सुरेश करसोला, सूरजभान, दीनदयाल, गुलाब आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि मनरेगा मजदूरों के साथ जगह-जगह पर काम में धांधली की जा रही है। ज्यादा काम लेना, ज्यादा दिन काम करवा कर कम मजदूरी का भुगतान, ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर पूरा-पूरा दिन मजदूरों को बंधक बनाकर साइटों पर रखा जाता है। काम की साइट पर मानवीय साधनों का अभाव आदि दिक्कतें लगातार आ रही है। जिनकी शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों एवं सरकार को की जा चुकी है, लेकिन हालात लगातार बदतर होती जा रही है। आए दिन साइट पर काम करते समय मजदूरों के साथ शारीरिक घटनाएं घट रही हैं, लेकिन मजदूरों को किसी भी प्रकार की सुविधा एवं लाभ नहीं दिया जा रहा है और ना ही मजदूरों को मांगने पर काम मिल रहा। उन्होंने कहा कि 30 जून को जिला भर के मनरेगा मजदूरों सहित निर्माण मजदूरों एवं गरीब परिवारों, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, मकान, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि मांगों और समस्याओं को लेकर लेकर उपायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement