निर्माण के दौरान छत से गिरा कारीगर, मौत
खरखौदा (सोनीपत), 17 जनवरी (हप्र)
औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी), खरखौदा में मारुति कंपनी परिसर स्थित जेबीएम कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में काम कर रहे एक कारीगर की गिरने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों के आने के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
आईएमटी खरखौदा में विभिन्न कंपनियां अपने प्लांट स्थापित कर रही हैं। निर्माण कंपनी डीके बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मारुति कंपनी परिसर निर्माणाधीन प्लांट के अंदर ही उनकी सहायक जेबीएम कंपनी के प्लांट का भी निर्माण किया जा रहा है। कंपनी का कारीगर उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली के कोडर गुरुबक्शगंज निवासी सूरज (24) निर्माणाधीन प्लांट में छत को फिनिशिंग देने का काम कर रहा था। शुक्रवार को काम करते हुए सूरज अचानक नीचे जमीन पर आ गिरा। साथी उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खरखौदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीर सिंह के अनुसार श्रमिक की आईएमटी, खरखौदा में निर्माणाधीन प्लांट में गिरने से मौत हुई है। शनिवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज होंगे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।