खेड़ा की धागा मिल में कामगार की मौत
08:23 AM Dec 02, 2024 IST
बीबीएन, 1 दिसंबर (निस)
जिला पुलिस बद्दी के मानपुरा थाना के अंर्तगत खेड़ा स्थित एक सिद्धार्थ स्पिनिंग मिल में एक कामगार की मौत और एक घायल होने का मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिद्धार्थ स्पिनिंग मिल खेड़ा में अवदेश नाम के कामगार की जीन्स और शर्ट डाई हाउस में लगे हाइड्रो स्ट्रक्चर मशीन की चपेट में जाने के कारण काफी चोटें आई बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही अन्य कामगार रामदुलारे भी जख्मी हुआ जिसे नालागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा हाइड्रो स्ट्रक्चर के पास कोई सुरक्षा के इंतजाम तथा घेरा न होने के कारण तथा कंपनी द्वारा उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न होने के कारण हुआ है।
Advertisement
Advertisement