मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गाड़ी की टक्कर से श्रमिक की मौत

08:18 AM Apr 21, 2025 IST

चरखी दादरी, 20 अप्रैल (हप्र)
गांव डोहका दीना के समीप वाहन की टक्कर से एक श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक के साथी के अनुसार वह जिस गाड़ी में सवार था उसी की टक्कर से उसकी मौत हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान गांव गोलपुरा निवासी करीब 46 वर्षीय सज्जन के रूप में हुई है। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सज्जन अविवाहित था और मेहनत-मजदूरी का काम करता था। वह वर्तमान में हड़ौदी निवासी एक अनाज व्यापारी के पास पल्लेदारी का काम करता था। वे गाड़ी में गेहूं लेकर आ रहे थे उसी दौरान गेहूं डालने के खाली कट्‌टों का एक बंडल हवा में उड़कर नीचे गिर गया। सज्जन जब उस बंडल को उठाने के लिए गया तो उसी दौरान वह जिस गाड़ी में सवार था उसी गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को बैक कर उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी एचसी सुमित कुमार ने बताया कि मृतक सज्जन के साथ हड़ौदी निवासी जोगेंद्र के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement