मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दून के पहाड़ी क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर : राम कुमार चौधरी

09:44 AM Apr 15, 2025 IST
बीबीएन में सोमवार को विधायक राम कुमार चौधरी कार्यक्रम के दौरान। -निस

बीबीएन, 14अप्रैल (निस)
दून का बेटा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक राम कुमार चौधरी ने दून के पहाड़ी क्षेत्र बुघार कनेता पंचायत के बमोत गांव में कार्यक्रम किया।
उन्होंने इस दौरान इस पंचायत में विकास कार्यो की घोषणाएं की। विधायक ने कहा कि अभी तक दून के पहाड़ी क्षेत्र में 14 करोड़ की राशि दे दी है और 200 करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर रहे। उन्होंने चंडी से बमोत वाया ठिंमर 3 किमी सड़क बनाने की घोषणा की। यह मांग इस पंचायत की काफी पुरानी थी। इसके अलावा शमशान घाट के लिए दो लाख रुपये, गलियों के निर्माण के लिए तीन लाख तथा अन्य रास्तों के लिए भी तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। रामपुरा स्कूल में परीक्षा हाल के लिए 25 लाख रुपये दिए गए है। अभी तक इस पंचायत में 90 लाख व लोनिवि की ओर से 25 करोड़ के कार्य किए जा रहे है।दून की सभी पंचायतो में इस तरह के कार्यक्रम रखे जाएंगे। इससे पूर्व विधायक को पंचायत में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना और अपने स्तर की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Advertisement

Advertisement