कुंडली बॉर्डर पर सभी लेन खोलने का कार्य शुरू, लोगों ने ली राहत, विस में भी उठा था मुद्दा
सोनीपत, 20 मार्च (हप्र)
किसान आंदोलन-2 के दौरान बंद किए गए कुंडली बार्डर पर करीब 13 महीने से जाम झेल रहे लाखों लोगों को अब राहत मिल सकेगी। बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली पुलिस ने एनएच-44 पर कुंडली बार्डर की दोनों सडक़ों की एक-एक लेन छोड़कर बाकी स्पेस में लगाए गए कंक्रीट व लोहे के बैरिकेड्स को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
बॉर्डर की सभी लेन खोलते देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने इस पर खुशी व्यक्त की है।
बता दें कि पिछले साल फरवरी में किसान आंदोलन की आहट पर दिल्ली पुलिस ने कुंडली बॉर्डर पर दोनों ओर फ्लाईओवर और सर्विस लेन को पत्थर, लोहे के कांटेदार बैरिकेड्स व बड़े-बड़े कंटेनर रखकर बंद कर दिया था।
पंजाब से चले किसानोंं को अंबाला के शंभू बार्डर पर रोक लिया गया था। इस पर किसान वहीं धरना देकर बैठ गए।
कई दिन कुंडली बार्डर बंद रहने से दिल्ली जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, तब दिल्ली पुलिस ने 26 से 29 फरवरी, 2024 तक हाईवे की दोनों ओर की सर्विस लेन को खोल दिया था। विधायक निखिल मदान ने उद्योगपतियों, व्यापारियों और आम जनता की मांग पर विधानसभा के मौजूदा सत्र में कुंडली बार्डर को पूरी तरह से खोलने का मुद्दा उठाया था। पिछले दिनों एनएच-44 से गुजर रहे सांसद नवीन जिंदल भी जाम में फंस गए थे, इसके बाद उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर हाईवे को पूरी तरह से खोलने की मांग की थी।