नहर में आई दरार को भरने का कार्य जारी : जल संसाधन मंत्री
संगरूर, 28 जून (निस)
कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि विधानसभा हलका लेहरा के गांव कोटड़ा लेहल में नहर में आई दरार को भरने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और नहर में आई दरार से बाहर जाने वाले पानी को रोक दिया गया है तथा दरार को पूरी तरह से भरने का कार्य किया जा रहा है।
चल रहे कार्य की समीक्षा के अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुबह जब उन्हें नहर में आई दरार के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इसे भरने का कार्य शुरू करवा दिया। दरार भरने के कार्य में लगे लोगों के लिए चिकित्सा सेवा, पानी और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रेत और मिट्टी के बैग भरकर दरार को भरने का कार्य प्रगति पर है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दरार भरने के कार्य में संबंधित विभागों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर मीडिया के माध्यम से भट्ठा मालिकों द्वारा प्रदेशभर में हड़ताल पर जाने की घोषणा के बारे में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार भट्ठा मालिकों की सभी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और पंजाब सरकार केंद्र से संबंधित मांगों के संबंध में हर संभव कदम उठाने के लिए भी तैयार है।