मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेशनल हाईवे पर अवैध कट बंद करने का काम शुरू

09:26 AM Nov 21, 2024 IST

कैथल, 20 नवंबर (हप्र)
सडक़ सुरक्षा विषय के तहत सडक़ हादसों पर रोक लगाने के लिए नेशनल हाईवे 152 पर अवैध कटों को बंद करने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश, एसएचओ एसआई राजकुमार, आरटीओ, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा नेशनल हाईवे 152 का मुयाना किया गया था तथा मीटिंग दौरान सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल हाईवे पर अवैध कट को बंद करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए थे। अवैध कटों को बंद करने का काम शुरू हो गया है तथा शीघ्र ही सभी कटो को बंद कर दिया जाएगा।
डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि वाहन चालक भी यातायात नियमों का पालन करें तथा सडक़ के दूसरी तरफ जाने के लिए सही रास्ते का प्रयोग करें।

Advertisement

Advertisement