मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीबीआई जज सुधीर परमार की गिरफ्तारी के खिलाफ वर्क सस्पेंड

07:51 AM Aug 12, 2023 IST

रोहतक, 11 अगस्त (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन रोहतक में अधिवक्ताओं द्वारा रोहतक बार सदस्य व हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विसेज में बतौर सीबीआई जज सुधीर परमार की प्रवर्तन-निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए इसके खिलाफ वर्क सस्पेंड किया गया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट जोजो ने कहा कि एक बेहद ईमानदार व्यक्ति को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार करवाने के पीछे मौजूदा सरकार का मकसद एकदम साफ है कि न्याय प्रणाली जो कि हमारे लोकतांत्रिक देश का एक स्तंभ है, को अपने कब्ज़े में कर जजों एवं वकीलों के ऊपर दबाव बनाना। इसको जिला बार एसोसिएशन रोहतक एवं हरियाणा की समस्त जिला बार एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेंगी।

Advertisement

Advertisement