मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद शहर के लिए 380 करोड़ की पेयजल परियोजना पर काम शुरू

06:39 AM Jan 26, 2025 IST
शनिवार को जींद में नहरी पानी पर आधारित पेयजल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित करते विधानसभा उपाध्यक्ष। हप्र

जींद, 25 जनवरी (हप्र)
जींद शहर की दो लाख से ज्यादा की आबादी को भूमिगत खारे पेयजल से निजात दिलवा भाखड़ा नहर के मीठे पानी से बुझाने की 380 करोड़ की नहरी पानी पर आधारित पेयजल परियोजना का शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष और जींद के बीजेपी विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने बड़ोदी गांव में शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर के लिए भाखड़ा नहर का पानी बड़ोदी गांव तक लाया जाएगा। बड़ोडी गांव में नहरी पानी पर आधारित पेयजल परियोजना का जलघर बनेगा। लगभग 300 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन परियोजना के लिए बिछाई जाएगी।
निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए डॉ मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर के लोगों को पीने का नहरी पानी मुहैया करवाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। जींद में मेडिकल कॉलेज उनके पिता पूर्व विधायक स्व. डॉ हरिचंद मिड्ढा का सपना था, जो अब पूरा हो रहा है।

Advertisement

बड़ौली का इस्तीफा मांगने वाले अपने गिरेबान में झांकें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली पर हिमाचल प्रदेश में रेप के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद उनका इस्तीफा मांग रहे विपक्षी नेताओं को डॉ कृष्ण मिड्ढा ने अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खुद बड़ोली का परिवार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुका है। सीबीआई जांच में सब साफ हो जाएगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा ने इस अवसर पर सीएम नायब सैनी को उनके जन्मदिन पर लंबी उम्र की बधाई दी।

Advertisement
Advertisement