For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक सुधीर सिंगला के निर्देशों पर बरसाती पानी की निकासी के लिए काम शुरू

11:44 AM Dec 18, 2023 IST
विधायक सुधीर सिंगला के निर्देशों पर बरसाती पानी की निकासी के लिए काम शुरू
सुधीर सिंगला
Advertisement

गुरुग्राम, 17 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-15 पार्ट-2 में बंध रोड की तरफ भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए विधायक सुधीर सिंगला के प्रयासों से अब काम शुरू हो गया है। यहां सब-मर्सिबल लगाकर पानी को मेन पाइन लाइन में डाला जाएगा। इस काम की शुरुआत के साथ ही सेक्टर के लोगों ने विधायक सुधीर सिंगला का आभार जताया है।
सेक्टर-15 पार्ट-2 में बंध की तरफ के सेक्टर में बरसात का काफी पानी भरता था। इस पानी की निकासी के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं थे। कई-कई दिन तक लोग जलभराव से परेशान रहते थे। सेक्टरवासियों ने विधायक सुधीर सिंगला के समक्ष इस समस्या को रखा। विधायक की ओर से अधिकारियों को इस बारे में निर्देश देकर इस समस्या के समाधान के लिए कहा गया।
यहां से तकनीकी तौर पर सभी तरह की बारीकियों का मूल्यांकन करके पानी की निकासी की रिपोर्ट तैयार की गई। उसी रिपोर्ट पर यहां पर अब काम शुरू हो गया है। नगर निगम गुरुग्राम के कार्यकारी इंजीनियर मनोज कुमार के मुताबिक ब्रह्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस काम का टेंडर मिला है। यह काम 1 करोड़ 28 लाख 92 हजार 517 रुपये की लागत से पूरा होगा। काम पूरा होने की समय सीमा 18 जुलाई 2024 रखी गई है।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि वे किसी भी काम को तुरंत अस्थायी कराने से ज्यादा स्थायी कराने में विश्वास रखते हैं।
सेक्टर-15 पार्ट-2 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष एवं रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने सेक्टरवासियों की तरफ से विधायक सुधीर सिंगला का इस कार्य के लिए आभार जताया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement