मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजदूरों के लिए आफत बना वर्क स्लिप वेरीफिकेशन

06:12 AM Nov 17, 2023 IST

दलेर सिंह/हप्र
जुलाना (जींद), 16 नवंबर
योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बोर्ड में पंजीकरण करवाने लिए श्रमिकों को 90 दिन की वर्क स्लिप वेरीफिकेशन करवानी जरूरी है। जुलाना क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों के लिए वर्क स्लिप वेरीफिकेशन करवाना ही बड़ी आफत बनी हुई है। इसके लिए मजदूरों को दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी मजदूरों की वर्क स्लिप वेरीफिकेशन को तैयार नहीं है। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों को भी दी जा चुकी है, लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है।
मजदूर नेता एवं निवर्तमान नगर पार्षद सुभाष पांचाल ने कहा कि विभाग ने वर्क स्लिप के काम को ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन जुलाना में कोई भी अधिकारी वेरीफिकेशन के लिए तैयार नहीं है। हालांकि वर्ष 2020 में जींद के तत्कालीन डीसी ने आदेश दिया था कि सभी विभागों के जेई व ग्राम सचिव मजदूरों की वेरीफिकेशन करें लेकिन इसके बावजूद भी मजदूरों की वर्क स्लिप वेरीफिकेशन नहीं हो पा रही। जुलाना क्षेत्र में ऐसे सैंकड़ों मजदूर हैं, जिन्हें आज तक कोई भी लाभ नहीं मिल पाया है। मजदूर नेता सुभाष पांचाल ने बताया कि इस मामले को लेकर भवन निर्माण कामगार यूनियन ने कई बार प्रदर्शन भी किये गये और ज्ञापन सौंपे गये, लेकिन अधिकारी वेरीफिकेशन आईडी न बनने का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि वर्क स्लिप वेरीफिकेशन के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।

Advertisement

Advertisement