जिम्मेदारी से काम करें, विधायक ने नगर निगम अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
करनाल, 11 नवंबर (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में करनाल नगर निगम से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम अनाउंसमेंट, 10 करोड़ की लागत से हो रहे विकास कार्यों, शहर की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व फॉगिंग विषय मुख्य रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पूर्व मेयर रेनूबाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा भी मौजूद रही।
विधायक जगमोहन आनंद ने सर्वप्रथम सीएम अनाउंसमेंट को लेकर समीक्षा की। उन्होंने एक-एक करके सभी वार्डों में सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। विधायक जगमोहन आनंद ने शहर की सीवरेज समस्या के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में नाइट स्वीपिंग से अच्छी सफाई व्यवस्था बनी हुई थी। इसे दोबारा शुरू किया जाए और इसको लेकर टेंडर किया जाए। इस समय डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में नगर निगम तत्काल सभी वार्डों में फॉगिंग करवाए।
बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने वार्डों से जुड़ी लिखित डिमांड विधायक को दी। जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता ने भी एनडीआरआई चौक से आईटीआई चौक के सौंदर्यीकरण, काछवा रोड पर सड़क के साथ बनाई गई फुटपाथ व अन्य विषयों की ओर ध्यान दिलाया। पूर्व मेयर रेनूबाला गुप्ता ने भी शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों को बैठक में रखा। इन सभी विषयों पर विधायक जगमोहन आनंद ने नगर निगम कमिश्नर के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करवाया। बैठक में निगम कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें, यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।