मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवन के नये मिनी बाईपास पर काम रुकवाया

08:45 AM Jun 04, 2024 IST
सीवन में नये रास्ते पर सड़क की बर्म पर लगाये गए बिजली के पोल। -निस

सीवन, 3 जून (निस)
बिजली विभाग की ओर से सीवन के मेन रोड से डेरा गोबिन्दगढ़ व फर्शमाजरा रोड को जाने वाले सीवन के नये मिनी बाईपास पर बिजली के नये पोल लगाए जाने का किसानों ने विरोध किया।
सीवन में मेन रोड से डेरा गोबिन्दगढ़, डेरा गोबिन्दपुरा, फर्शमाजरा रोड को जाने के लिए नई सड़क का निर्माण किया गया है, जिससे इन डेरों व गांवों को जाने वाले वाहनों को सीवन में नहीं आना पड़ता है और वाहन बाहर से ही निकल जाते हैं। इस रास्ते पर बिजली विभाग की ओर से सड़क के बिलकुल साथ में ही नये पोल लगाने आरंभ कर दिए हैं। किसानों ने विभाग के इस काम का विरोध किया और पोल लगाने के काम को रुकवा दिया।
किसान बलदेव सिंह बल्ली, अमित मलिक, नरेश पटियाला, हरजिन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य का कहना था कि विभाग जबरदस्ती नये फीडर के लिए इस सड़क पर पोल लगा रहा है।
यह सड़क केवल 12 फुट चौड़ी है और इस पर वाहनों की आवाजाही अधिक है। इस कारण से सड़क को आगे भविष्य में चौड़ा भी किया जाना है, परंतु बिजली विभाग सड़क के बिलकुल साथ में बर्म पर नये पोल लगा रहा है। इसके कारण से खेत मालिकों को बहुत नुकसान है और दो वाहन वहां से निकल नहीं सकते हैं।
किसानों ने बताया कि विभाग एक एकड़ की दूरी पर पोल लगा कर भी नयी लाइन निकाल सकता था, परंतु पोल के बीच में दूरी बहुत ही कम रखी जा रही है, जिसके कारण खेत मालिकों को भारी नुकसान हो रहा है। भविष्य में इस सड़क को चौड़ा किया जाना है, उस काम में भी यह पोल रुकावट डालेंगे। इसके साथ ही किसानों ने बताया कि सड़क के दूसरी ओर सफेदे के पेड़ लगे हुए हैं, जोकि लगभग 100 फुट की ऊंचाई को छू रहे हैं। यदि किसी भी कारण से वह पोल पर गिरते हैं या तारों पर गिरते हैं तो उसके कारण से भी भारी नुकसान होगा। यह सारी भूमि वन विभाग की है और वन विभाग के अधिकारियों ने भी आ कर मौका देखा और काम को रुकवा दिया है।
फिलहाल बिजली विभाग ने इस काम को रोक दिया है। किसानों का कहना है कि इस लाइन को अन्य रास्ते से ले जाया जाए और पोल जो लगाए गए हैं, उन्हें निकाला जाए।

Advertisement

Advertisement