मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी-रीगस रेलमार्ग पर काठूवास स्टेशन की नयी बिल्डिंग का काम शुरू

08:58 AM Nov 02, 2024 IST
काठूवास रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग। निस

मंडी अटेली, 1 नवंबर (निस)
रेवाड़ी-रीगस रेलमार्ग का दोहरीकरण का कार्य का चला हुआ है। काठूवास गांव में काठूवास रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर नया रेलवे स्टेशन व क्वार्टर बनाया जा रहा है। काठूवास का रेलवे स्टेशन 1982 में स्थापित किया गया था। नये रेलवे-स्टेशन व नई रेलवे लाइन वाले करीब 93 एकड़ जमीन पर यह निर्माण कार्य चल रहा हैं। इस जमीन पर 42 काश्तकार हैं जिनका कोई मुआवजा नहीं मिला है। राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, रोहतास, रतिपाल, सोहन लालाराम आदि ने बताया कि 35 नंबर खसरे पर 42 के करीब काश्तकार है, जिनकी यह जमीन लगती है। रेलवे ने लाइन के दोहरीकरण व स्टेशन को शिफ्ट करने के चलते जमीन को अपनी तरफ बाउंड्री लगाकर कब्जा कर लिया है, इस बारे में रेलवे के निर्माण शाखा व दूसरी शाखाओं से संपर्क किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गजट नोटिफिकेशन के 20 ए होने पर 35 खसरा नंबर पर 42 काश्तकारों को दिखाया गया था लेकिन नये गजट नोटिफिकेशन के 20 ई के प्रकाशन पर इस खसरे पर काश्तकारों को शून्य कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे के दोहरीकरण से पहले इस जमीन पर 42 परिवारों के लोग इस जमीन काबिज थे। काठूवास रेलवे-स्टेशन 1982 में स्थापित किया था, जब से लेकर आज तक इस जमीन पर हम लोग काबिज थे। इस जमीन का लगान भी देते रहे।

Advertisement

Advertisement