बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप डालने का कार्य शुरू
मोहाली, 6 दिसंबर (निस)
मोहाली के फेज 11 में बरसाती पानी की निकासी की समस्या इतनी विकराल है की हर वर्ष लोगों के घरों में पानी दाखिल होता है जिससे लोगों का भारी नुक्सान होता है। इसके पक्के हल के लिए वार्ड 22 के पार्षद जसबीर सिंह मनकू द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। पार्षद जसबीर सिंह मनकू ने बताया कि जब भी बारिश का मौसम बनता है तो लोगों की नींद हराम हो जाती है। लोगों ने अपने घरों के दरवाजों पर ऊंची टाइल्स भी लगाई हुई हैं फिर भी पानी अंदर दाखिल हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वार्ड नंबर 22 के निवासियों के साथ मिलकर नई पाइप लाइन का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह पाइप लाइन 18 इंच की है और इसे 150 मीटर क्षेत्र में डाला जाएगा जो कि पुराने थाने से लेकर सरकारी स्कूल तक डाली जाएगी। इस मौके पर भाई हरपाल सिंह सोढ़ी ने अरदास की, जिसके बाद पाइप लाइन का काम शुरू किया गया। इस मौके पर पूनम सिंह नरूला, दलजीत सिंह, कश्मीर सिंह, अरुण, विनोद वैद, संजीव कुमार, बलजीत सिंह खोखर, आरके गुप्ता, हरनेक सिंह, कैप्टन गुरचरण सिंह विक्रमजीत सिंह, करमजीत कामी, शेर सिंह, ठेकेदार गुरचरण सिंह आदि मौजूद रहे।