For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंडस्ट्रियल इस्टेट में सीवरेज लाइन, पार्क, व सड़कें बनाने का काम शुरू

08:38 AM Mar 08, 2025 IST
इंडस्ट्रियल इस्टेट में सीवरेज लाइन  पार्क  व सड़कें बनाने का काम शुरू
राजपुरा में शुक्रवार को इंडस्ट्रियल इस्टेट में विकास कार्यों की शुरुआत करवाते हुए विधायक नीना मित्तल व अन्य। -निस
Advertisement

राजपुरा, 7 मार्च (निस)
विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने शुक्रवार को बिजली बोर्ड के नजदीक इंडस्ट्रियल इस्टेट में इंडस्ट्री एसोसिएशन की मांग को पूरा करते हुए सवा दो करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ करवाया। इस दौरान सीवरेज लाइन डालने, नया पार्क बनाने व सड़कें आदि बनाने के कार्य का नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से प्रधान अजय गोयल सहित अन्य सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया। विधायक नीना मित्तल ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने राजपुरा में जो भी वादे इलाके की जनता से किये थे, उनको पूरा करने के अलावा अन्य जिस कार्य की भी मांग की गई है, उसे पूरा करवाया जा रहा है। इंडस्ट्रियल इस्टेट में जो भी कार्य एसोसिएशन के प्रधान व अन्य सदस्यों ने लाया है, उसे पास करवाने के साथ तुरंत शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान अजय गोयल ने बताया कि जो कार्य राजपुरा में पिछले कई वर्षों में नहीं हुए। उन्हें विधायक नीना मित्तल ने करवा दिया है। इस मौके पर चेतन अाहुजा, जगदीश गुप्ता, उपप्रधान नरिंदर घई, सेक्रेटरी हरप्रीत सिंह, कैशियर महेश भटेजा, चेयरमैन मनोहर लाल, परमजीत सिंह, राजेश शर्मा, ललित डाहरा, रमेश पहुंजा, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement