मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरवाला में सरकारी पॉलिटेक्निक खोलने की दिशा में चल रहा काम : रणबीर गंगवा

10:01 AM Apr 27, 2025 IST
बरवाला में शनिवार को मंत्री रणबीर गंगवा का स्वागत करते कार्यकर्ता। -निस

बरवाला (हिसार), 26 अप्रैल (निस)
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को बरवाला में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करके उन्हें एक्शन टेकन रिपोर्ट दें। गंगवा ने कहा कि सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान की दिशा में काम किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए व चुनावी संकल्प पत्र के अनुसार विकास के काम कर रही है। बरवाला में बिजली विभाग का डिवीजन और अन्य चिन्हित गांवों में सब डिविजन का क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बरवाला क्षेत्र में सरकारी पॉलिटेक्निक खोले जाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। प्रमुख सड़कों को बनाने, नई पाइपलाइन बिछाने और सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही इन पर भी कार्य शुरू हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement