मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला कैदियों को रोजगारपरक बनाने की दिशा में हो रहा काम : रेनू भाटिया

11:04 AM Oct 23, 2024 IST
सिरसा जेल में मंगलवार को महिला बंदियों से मिलती राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया। -हप्र

सिरसा, 22 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया और वहां रह रही महिला कैदियों की स्थिति के बारे में जेल अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महिला कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के साथ सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। रेनू भाटिया ने कहा कि सिरसा की जेल में 48 से 50 महिला बंदी हैं। बहुत-सी महिला कैदी चिट्टे के केस में बंद हैं। ऐसी महिला बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आयोग की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जब भी ये बाहर निकलें तो समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। इस संबंध में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ बातचीत की गई है और जल्द ही इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैदियों को स्पोर्ट्स, कुकिंग, पैकिंग आदि कार्य जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में महिला कैदियों को ड्रोन प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रम बनाया गया है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक संजीव, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. दर्शना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी, निताशा सिहाग, रेणु शर्मा, बिमला सिंवर, बेगो देवी, भावना शर्मा, रेखा अग्रवाल आदि उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement