For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान, युवा एवं महिलाओं के विकास के लिए हो रहा काम : प्रवीण आत्रे

07:20 AM Jan 23, 2025 IST
किसान  युवा एवं महिलाओं के विकास के लिए हो रहा काम   प्रवीण आत्रे
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रे को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 22 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रे ने बुधवार को माया पैलेस यमुनानगर में ब्राह्मण नागरिक परिषद यमुनानगर की ओर से अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जो मुझे जिम्मेवारी दी है, उसको समाज के हित में निभाऊंगा।
समाज के सभी वर्गों का किस प्रकार विकास हो, इस पर भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है। मीडिया सचिव प्रवीण आत्रे ने बताया कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर और उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए किस तरह से हम आगे बढ़ सकें, यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह पिचौलिया ने जब जिक्र किया कि मुख्यमंत्री आवास पर आए थे, मैं उस वक्त वहां मौजूद था और मुख्यमंत्री ने जब आश्वासन दिया है या कुछ कहा है, तो वह होगा, इस बात को आप मान कर चलिए। उन्होंने पत्रकार साथियों से बात करते हुए कहा कि पत्रकार साथियों के लिए जितने काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हरियाणा में किए है इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार साथियों की पेंशन, फिर उस पेंशन में बढ़ोतरी, पत्रकार साथियों के लिए इस तरह के प्रावधान किए गए कि परिवार में अगर दो व्यक्ति पत्रकारिता में हैं, दोनों पेंशन के हकदार हैं। जहां सौ दिन सरकार के पूरे होने पर 27 जनवरी को मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सौ दिन में सरकार ने कौन-कौन से निर्णय लिए, किस तरह से हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिला, जितने काम प्रदेश में सौ दिन में हुए हैं, उसका पूरा ब्योरा 27 जनवरी को मुख्यमंत्री रखेंगे।
इस मौके पर ब्राह्मण नागरिक परिषद यमुनानगर से कमांडेंट वीके मेहता, रोशन लाल शर्मा, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. वीके शर्मा, पूर्ण चंद शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, संदीप शर्मा, संजय शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, एनके शर्मा, पारस शर्मा, नरेश उप्पल, ओम पाहवा, विश्व बजाज (राजन), अनिल दत्त गौड़, मोहयाल सभा जगाधरी वर्कशॉप के अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता छिब्बर, महासचिव राजिंदर बाली, सचिव अमित दत्ता, देवेंद्र मेहता छिब्बर, जनरल मोहयाल सभा के सदस्य सतपाल बाली भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement