भाईचारा कायम रखते हुए समाज, राष्ट्र की तरक्की के लिए करें काम
07:46 AM Jan 02, 2025 IST
Advertisement
जगाधरी, 1 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस के विधायक अकरम खान के निवास पर नववर्ष की बधाई देने वालों का बुधवार को आना-जाना लगा रहा है। इस अवसर पर अपने संबोधन में अकरम खान ने कहा कि नव वर्ष पर हम सभी को और अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए। आपसी भाईचारा व सौहार्द के बिना कुछ भी होने वाला नहीं है। सभी को एकजुट होकर राष्ट्र व समाज की तरक्की के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा आज सबसे बड़ी समस्या है। नशे को खत्म करने के लिए सभी की भागेदारी जरूरी है। चौ. अकरम खान ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह साल सभी के जीवन में नई उम्मीदें लेंकर आए। इस अवसर पर जाहिद खान, जिला परिषद सदस्य नरवैल सिंह, प्रदीप शर्मा, राहुल बंसल, रजनीश कुमार, अंकुश चौधरी, पूर्व चेयरमैन बोधराज कंबोज, विकस तेजली, अवि मलिक आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement