मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रसेवा में सक्रियता से करें कार्य : विरेंद्र कौशिक

09:09 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
भिवानी में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक व विधायक घनश्याम सर्राफ। -हप्र

भिवानी, 8 अप्रैल (हप्र)
भाजपा के नवनियुक्त सक्रिय सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से मंगलवार से दो दिवसीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरूआत की गई। इसके तहत भिवानी जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों- भिवानी, तोशाम, बवानीखेड़ा व लोहारू में अलग-अलग सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में भिवानी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसे विधायक घनश्याम सर्राफ, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया व ठाकुर विक्रम सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने की तथा मंच संचालन सुनील तलेजा ने किया। कार्यकर्ताओं का संदीप श्योराण ने आभार जताया। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन ओड धर्मशाला में हुआ, जिसे विधायक कपूर वाल्मीकि, शंकर धूपड़, मुकेश गौड ने संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि सम्मेलन पार्टी की मजबूती और आगामी रणनीति तय करने के लिए अहम भूमिका निभाएगा और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा की दिशा में सक्रियता से कार्य करें। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसके 14 करोड़ के लगभग सदस्य है।
इस मौके पर नंदराम धानिया व ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा कि जहां भाजपा के देशभर में 14 करोड़ कार्यकर्ता हैं, वही प्रदेश में 50 लाख कार्यकर्ता बनाने के लक्ष्य की तरफ पार्टी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के हिसार व यमुनानगर में पहुंचेंगे तथा हिसार में हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे, जो हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

Advertisement

Advertisement