For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व 11 रजत पदक

08:02 AM May 13, 2025 IST
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 9 गोल्ड  11 सिल्वर व 11 रजत पदक
भिवानी में सोमवार को प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के साथ अतिथिगण। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 मई (हप्र)
खेल नगरी के नाम से विख्यात भिवानी के मुक्केबाजों व पहलवानों का डंका तो पूरे विश्व में बजता है, जिसके बाद अब यहां के कराटे खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा के दम पर देश व प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में 9 व 10 मई को गुरुग्राम में आयोजित करवाई गई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्थानीय भारत नगर में स्थित श्री बालाजी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 11 रजत व 11 कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों का नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा अकादमी में भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुजर ने की तथा मंच का संचालन पर्यावरण रक्षक बिजेश जावला व श्री बालाजी कराटे अकादमी के कोच हरीश सैनी ने किया। इस मौके पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। पर्यावरण रक्षक बिजेश जावला व श्री बालाजी कराटे अकादमी के कोच हरीश सैनी ने बताया कि मन्नत, मनन, आशी, दिव्य, राकेश, युग, आकर्ष, पल्लवी, चिराग, मानसी व दिग्विजय ने गोल्ड मैडल, गौरक्ष, नैन्सी, चेष्टा, मानवी, झलक, दक्ष, देवांश, पामेला व साक्षी ने सिल्वर तथा नचिकेत, हिमांशी, हर्षिता, सिमरन, भावेश, गुंजन, निकिता, रौनिक, आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किया, जिनको सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने कहा कि खिलाड़ी देश की शान होते हैं, जिनकी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर तिरंगा पूरे विश्व में शान से फहरता है। खेल नगरी भिवानी के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर देश का नाम रोशन किया है, जो कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement