मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बॉक्सिंग में 7 गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीत ट्रॉफी पर किया कब्जा

09:00 AM Jul 15, 2024 IST
बरवाला में बॉक्सिंग में सात गोल्ड जीत ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली टीम को सम्मानित करते मुख्य अतिथि। -निस
Advertisement

बरवाला, 14 जुलाई (निस)
सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा दयानंद पब्लिक स्कूल में प्रथम ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. अमित कुमार उपस्थित रहे।
कोच राकेश ने बताया कि इस चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब व बिहार राज्य की 62 टीमों ने भाग लिया। जिसमें दयानंद स्कूल के सुमित, अंश, अरमान वंश, चिराग, सक्षम व हिमांशु ने अपनी अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल एवं लविशा व अयान ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रथम हरियाणा बॉक्सिंग कप चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर पंजाब राज्य की टीम रही। दयानन्द स्कूल के चिराग को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर के सम्मान से नवाजा गया। स्कूल डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ अमित व ऋषि पंघाल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर लगातार अपने खेल पर मेहनत करनी चाहिए ताकि अपने लक्ष्य में कामयाबी हासिल कर सके। कोच राकेश, जोगिंदर, नरेंद्र, बंटी व कोच रोहतास को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सीमा भनवाला, डॉ नवीन सहरावत, राजेश फोजी, संदीप भनवाला, नरेश भ्यान, कृष्ण व विजय आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement