For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

70 साल की उम्र में जीते 4 गोल्ड मेडल

07:58 AM Jun 08, 2024 IST
70 साल की उम्र में जीते 4 गोल्ड मेडल
चरखी दादरी के भांडवा निवासी रामकिशन मेडल जीतने के बाद खुशी मनाते हुए। -हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 7 जून
भीषण गर्मी के मौसम ने युवाओं के पसीने छुड़ा रखे हैं। लोग घरों में एसी, कूलर व पंखे के सहारे जैसे-तैसे कर दिन गुजार रहे हैं। बावजूद इसके बाढ़ड़ा निवासी रामकिशन शर्मा में मेडल जीतने की भूख इतनी है कि वे 70 साल से भी अधिक की उम्र व गर्मी की परवाह किए बिना सैकड़ों किलोमीटर दूर पहुंचकर न केवल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, बल्कि वहां से कई मेडल भी जीतकर ला रहे हैं।
मई के अंत में उन्होंने हैदराबाद में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल जीते थे, वहीं अब उन्होंने अयोध्या में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल हासिल करते हुए अपने व्यक्तिगत मेडलों के आंकड़े को 240 तक पहुंचा लिया है। रामकिशन शर्मा ने अयोध्या में 5 से 7 जून तक डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय भारत मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन प्रतियोगिता में शिरकत की। इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका सहित देश के 20 से अधिक राज्यों के खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की। प्रतियोगिता में रामकिशन शर्मा ने अपने जीत के सफर को जारी रखते हुए लंबी कूद, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ व 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करते हुए चार गोल्ड मेडल जीतकर अयोध्या के मैदान पर तिरंगा लहराया। उनकी इस जीत से खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×