मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला आयोग को मिलीं 1208 शिकायतें, 95 फीसदी का निपटारा : सोनिया

10:35 AM Oct 26, 2024 IST
पानीपत में पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल व साथ में है भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता। -हप्र

पानीपत, 25 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने शुक्रवार को रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि 15 मार्च से लेकर अब तक करीब 6 माह में हरियाणा महिला आयोग को 1208 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से करीब 95 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है। हरियाणा महिला आयोग में आने वाली सभी शिकायतों का गंभीरता से समाधान किया जाता है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग गंभीर है और इसको लेकर विभिन्न तरह से जागृत किया जा रहा है। सोनिया अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं पिछले 6 महीने में सभी शिक्षण संस्थाओं में कानूनी सहायता एवं महिला अधिकारों को लेकर विचार गोष्ठियां और जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
सोनिया अग्रवाल ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में इंटरनल कंप्लेंट कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि छात्राओं से संबंधित किसी भी शिकायत को उसे इंटरनल कमेटी के माध्यम से सुलझाया जा सके। इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता भी उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement