For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला आयोग महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए प्रयासरत : रेनू भाटिया

08:44 AM Dec 24, 2024 IST
महिला आयोग महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए प्रयासरत   रेनू भाटिया
सोनीपत जिला कारागार में महिला बंदियों से सुविधाओं को लेकर बातचीत करतीं चेयरपर्सन रेनू भाटिया। साथ हैं जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 23 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि आयोग प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए प्रयासरत रहता है। आयोग संबंधित पार्टियों को आमने-सामने बैठाकर मामले की तह तक जाकर इसका स्थायी समाधान चाहता है तथा यह भी प्रयास रहता है कि कोई भी घर न टूटे। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा संबंधित जिलों में जाकर मामलों की सुनवाई की जा रही है ताकि लोगों को सुविधा हो।
रेनू भाटिया ने सोमवार को लघु सचिवालय में सोनीपत, भिवानी, नारनौल, पंचकूला तथा सिरसा जिला से संबंधित 10 मामलों की जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकरियों को निर्देश दिए कि जो भी महिला आपके पास शिकायत लेकर आती है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग के पास आ रहे मामलों में काफी जांच के दौरान असत्य पाये जाते हैं। आयोग द्वारा झूठा मामला दर्ज करवाने वालों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। आयोग द्वारा मामलों में दोनों पार्टियों को समझाकर विचार-विमर्श करने के लिए कुछ
समय दिया जाता है ताकि कोई भी घर न टूटे।
चेयरपर्सन ने कहा कि अधिकतम मामले लिव इन रिलेशनशिप, विवाहेतर संबंध, साइबर क्राइम के होते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल हमारे पास घरेलू हिंसा के मामले आते हैं उनमें घरेलू हिंसा का नाम होता है लेकिन आंतरिक समस्या आपस में न बनने की है। इसके उपरांत उन्होंने जिला कारागार का दौरा किया और महिला सेल में महिलाओं बंदियों के साथ बातचीत करते हुए वहां मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह से भी जेल में दी जाने वाले सुविधाओं को लेकर चर्चा की।
जनसुनवाई से पहले चेयरपर्सन ने पुलिस आयुक्त सितेंद्र गुप्ता व उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों से महिलाओं पर होने वाले उत्पीडन मामलों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह, एसीपी राहुल देव, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी, डीसीपीओ गीता गहलावत, वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज अंशु जैन समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement