For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाकियू एकता डकौंदा की महिला वर्करों ने की बैठक

08:55 AM Jul 29, 2024 IST
भाकियू एकता डकौंदा की महिला वर्करों ने की बैठक
Advertisement

बरनाला, 28 जुलाई (निस)
गांव चीमा में रविवार को भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा की महिला कार्यकर्ताओं की प्रांतीय बैठक संगठन की राज्य कमेटी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें करीब 200 महिलाओं ने भाग लिया। बैठक को महिला वक्ताओं के अलावा शहीद किरणजीत कौर महलकलां मेमोरियल कमेटी और इंकलाबी केंद्र पंजाब के नेताओं ने भी संबोधित किया। बैठक की शुरुआत शहीद किरनजीत कौर महलकलां को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस दौरान महलकलां संघर्ष से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘हर मिट्टी कुट्टियां नहीं भुरदी’ भी दिखाई गई। वक्ताओं ने कहा कि गैंगस्टरों से लड़ते हुए शहीद हुई किरनजीत कौर महलकलां की बरसी 12 अगस्त को महलकलां की दाना मंडी में मनाई जा रही है। 1997 में दुष्कर्म के बाद किरनजीत कौर की हत्या कर दी गई थी। इंकलाबी केंद्र के राज्य महासचिव कंवलजीत खन्ना ने कामकाजी महिलाओं की खराब स्थिति, उनके कारणों और इन स्थितियों को बदलने के लिए संघर्ष की आवश्यकता पर जोर दिया।
भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह रामपुरा ने महिलाओं को संगठित करने के महत्व के बारे में बताया और उनका किसान संघर्षों में अधिक भाग लेने के लिए आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह धनेर ने बैठक में पहुंचने पर सभी महिलाओं और अन्य नेताओं का आभार जताया। इस मौके पर महिला विंग की संयोजक अमृतपाल कौर के साथ-साथ हरजिंदर कौर लुधियाना और अमरजीत कौर बरनाला को सह-संयोजक बनाया गया और महिलाओं को संगठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×