मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को मिलेगी एक और सौगात : मीना परमार
भिवानी, 8 दिसंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पानीपत की धरा से महिलाओं को बड़ी सौगात देंगे और महिला सशक्तीकरण की एक और इबारत लिखकर इतिहास कायम करेंगे। ये विचार भाजपा सदस्यता अभियान हरियाणा की सह-प्रमुख एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीना परमार ने गांव देवसर, हालुवास, तिगड़ाना व फूलपुरा में महिलाओं को पानीपत के सेक्टर 13-17 में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के बीमा सखी योजना लॉन्च कार्यक्रम का न्योता देते हुए व्यक्त किए।
मीना परमार ने कहा की महिला सशक्तीकरण को लेकर केंद्र एवं हरियाणा की नायब सैनी सरकार हमेशा गंभीर रही है। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना ही दोनों सरकारों की प्राथमिकता में सदैव रहा है। सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। 9 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में अत्यधिक उत्साह है।
उन्होंने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का भव्य संदेश दिया था, जिसका लाभ लाखों महिलाओं को मिल रहा है। कार्यक्रम के बाद बेटियों को सुरक्षा मिली और लाखों बेटियों को जीवनदान मिला ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ने महिलाओं का जीवन बदलने का काम किया तथा शिक्षा और सुरक्षा के साथ-साथ महिलाएं आत्म सम्मान के साथ आगे बढ़ीं।